कल से होगा पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर कल से पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन :आयुष विभाग           

बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव।                                                                        बस्ती/संतकबीरनगर। “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत भारत सरकार के निर्देश पर 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयुष विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है । सीएचसी,ब्लॉकवार अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस दौरान संबंधित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ व योग प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे ताकि मरीजों की विधिवत जांच कर उपचार किया जा सके।

यह जानकारी देती हुई क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय बस्ती की मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को परशुरामपुर में डॉ. चंद्रमौलि तिवारी एवं विक्रमजोत के समस्त स्टॉफ, 19 अप्रैल को रुधौली व भानपुर में क्रमशः डॉ. अजीत कुमार यादव के साथ रुधौली के समस्त स्टॉफ और डॉ. अवनीश शुक्ला के साथ भानपुर के समस्त स्टॉफ, 20 अप्रैल को विक्रमजोत, सल्टौआ, हर्रैया व दुबौलिया में क्रमशः डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. शबनम जहां, डॉ. मीरा सैनी व डॉ. अर्चना यादव के साथ क्रमशः विक्रमजोत, सुभई, भदावल और ओझागंज के समस्त स्टॉफ मौजूद रहेंगे। 21 अप्रैल को बहादुरपुर व बनकटी में क्रमशः डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. अरुणेंद्र कुमार गौतम के साथ क्रमशः राआचि कलवारी व पोखरा बाजार के समस्त स्टाफ मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा 22 अप्रैल को गौर व मरवटिया सीएचसी पर क्रमशः डॉ. बालकृष्ण यादव और डॉ. लक्ष्मी सिंह व राआचि पोखरनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. वीरेंद्र चौधरी की टीम मौजूद रहेगी। यहां मुशहा व नगर बाजार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ मौजूद रहेंगे। 23 अप्रैल को कुदरहा, कप्तानगंज व सांऊघाट में क्रमशः डॉ. रवींद्र कुमार यादव, डॉ. प्रदीप कुमार पाल एवं डॉ. इंद्रबहादुर के साथ क्रमशः राआचि जनवल, पोखरा बाजार व सिसुआ बरवार की टीम सुबह नौ बजे से सायं 5 बजे तक विभागीय बैनर, पोस्टर व औषधियों के साथ मौजूद रहकर मरीजों की जांच व उपचार करेगी।

संतकबीरनगर में यह टीमें रहेंगी मौजूद

मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के अनुसार संतकबीरनगर के खलीलाबाद व सांथा ब्लॉक में 18 अप्रैल को क्रमशः डॉ. जरीन फातिमा, डॉ. अकमल फसीह व डॉ. जयश्री की टीम मौजूद रहेगी। बेलहर कला में डॉ. संदीप कुमार व डॉ. देवेंद्र नारायण शुक्ल की टीम, मेहदावल में डॉ. जीतेंद्र कुमार, नाथनगर में डाॅ. गौरीदत्त मिश्रा, हैसर बाजार में डॉ. ज्योति कौशल, पौली में डॉ. नागेंद्र कुमार क्रमशः राआचि खलीलाबाद, नौगो, बेलहर कला, मेहदावल, गोरयाभार, गौवापार व हरिहरपुर के स्टॉफ के साथ कैंप करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *