उप्र विधानपरिषद की 27 सीटों पर अब तक 90 फीसदी से ऊपर मतदान

लखनऊ।यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दोपहर 2 बजे तक 90.42 प्रतिशत मतदान हो गया था।मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90.00 फीसदी ,रामपुर बरेली क्षेत्र में 89.30 प्रतिशत,पीलीभीत शाहजहांपुर में 85.42 फीसद,सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र में 90.50 फीसदी,
लखनऊ-उन्नाव निर्वाचन क्षेत्र में 93.31 प्रतिशत रायबरेली  प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 88 प्रतिशत,प्रतापगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 86.70 फीसदी वोट पड़ चुके थे।


सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.73 फीसदी,
बाराबंकी निर्वाचन क्षेत्र में 84%,बहराइच निर्वाचन क्षेत्र में 92.80% गोंडा निर्वाचन क्षेत्र में 92.84% फैजाबाद (अयोध्या)क्षेत्र में 89.30%,बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 88.73 फीसदी तथा गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90 फीसदी वोट पड़ चुके।देवरिया में 90.93 फीसदी,आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.64 प्रतिशत बलिया में 93.79 प्रतिशत गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 94.67%
जौनपुर में 88.41 प्रतिशत वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में 93.41 प्रतिशत प्रयागराज में 91.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी साथ ही
झांसी-जालौन ललितपुर क्षेत्र में 91.50 प्रतिशत,कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.41% इटावा-फर्रुखाबाद  में 90.02 प्रतिशत मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र में 92.14 प्रतिशतमुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 87.70 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है।छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *