दो युवकों की सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में डूबकर मौत

बस्ती।छावनी थाना क्षेत्र में सरयू नदी में दोस्तों के साथ स्नान करने गए दो युवक नदी में डूब गए। घटना बलुआ गांव के पास दोपहर 11.30 बजे के करीब पीपा पुल के पास हुई। डूब रहे दो युवकों को पीपा पुल पर काम करने वाले युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया। 5 बाईकों पर सवार होकर नहाने आये युवक घटना के बाद फरार हो गए।थानाध्यक्ष छावनी रोहित उपाध्याय ने बताया कि नदी के किनारे डूबे युवक का मोबाइल व दो जोड़ी चप्पल मिला है। पुलिस टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाशी अभियान जारी रखे है। विधायक अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली व परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।


 सियरापुर निवासी सुदीप धर द्विवेदी उर्फ राजन (उम्र 22 वर्ष) पुत्र अनंत कुमार द्विवेदी व देवापुर निवासी बिपिन गोस्वामी (उम्र 18 वर्ष) पुत्र राम शंकर गोस्वामी सरयू नदी में डूब गए। सुदीप इंटर तक की शिक्षा पचवस इंटर कॉलेज व विपिन शक्तिपुर स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5 बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन युवक सरयू नदी में नहाने आये थे। पीपा पुल के दक्षिणी तरफ नदी के किनारे सभी नदी में स्नान कर रहे थे। कुछ युवक पीपा पुल से सेल्फी ले रहे थे व कुछ नदी में नहाने की वीडियो बना रहे थे। नहाते समय सुदीप नदी की धारा में जाकर डूबने लगा।उसको बचाने गए विपिन भी डूब गए। गुहार सुनकर पीपा पुल पर काम करने वाले रमेश यादव निवासी गोविंदपुरा थाना दुबौलिया दौड़ कर पहुचे। दो युवकों को रस्सी के सहारे पीपा पुल के पास रोककर हाथ पकड़ कर बाहर निकाला। पचवस निवासी आशु सिंह व एक अन्य युवक की जान रमेश यादव ने बचाई। नहाने गए अन्य युवक पचवस, दत्तनगर, हिलसी, रमदत्तपुर व आस पास के बताए जा रहे है। गांवो में डूबने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा रही। घटना के 3 घंटे बाद मौके पर राजस्व निरीक्षक सुभाष यादव पहुचे। जब से पीपा पुल बन गया है तब से इस ठोकर नंबर 10 पर कोई नाव भी नही रहती है।
पिकनिक स्पॉट बने पीपा पुल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नही रहती है। स्थानीय लोगो की माने तो शाम होते ही यहां आने वालों की तादाद बढ़ जाती है। लोग मौज मस्ती व नदी किनारे सेल्फी लेने अच्छी खासी तादाद में आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *