भाजपा ने मौका दिया तो खलीलाबाद में लिखेंगे विकास की कहानी
जय प्रकाश ओझा
खलीलाबाद।नगरपालिका अध्यक्ष का पद अनारक्षित हुआ है तो कई नये चेहरे भी सामने आ रहे हैं। इनमें डाक्टर एन डी पांडेय के सुपुत्र और खलीलाबाद के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर केसी पांडेय ने भी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
इस बारे में बात करने करते हुए डाक्टर के सी पांडेय ने कहा कि खलीलाबाद हमारे मन प्राण में बसता है। यह सुंदर और सुविधाजनक हो यह सबकी इच्छा है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका विस्तार के बाद अब नये जुड़े क्षेत्रों का त्वरित विकास हो, शहर में रोज लगने वाले जाम का निस्तारण हो, नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल, वार्डों की सड़कों की दशा बेहतर हो, नगरपालिका क्षेत्र में नगर वासियों के लिए एक सुंदर पार्क हो, नगरपालिका के द्वारा एक सुविधाजनक लाइब्रेरी और वाचनालय हो ऐसी तमाम योजनाओं पर काम किया जाना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि हम भाजपा के सिपाही हैं। संघ का संस्कार हमारे जीवन का पाथेय है। भाजपा ने अगर हमें इस दायित्व लायक समझा तो हम अपनी पूरी क्षमता से इस दायित्व को पूरा करने का प्रयास करेंगे।