रेलवे के अवैध ई टिकट कारोबारी की संपत्ति जब्त
बस्ती।जिला प्रशासन ने रेलवे का साफ्टवेयर हैक कर ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले शख्स की सवा करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है।
यह जानकारी देते हुए एसपीओ रमेंद्र मिश्र ने बताया कि शमशेर आलम निवासी कोल्हुई गरीब, थाना खोड़ारे, जिला गोंडा के खिलाफ बस्ती व गोंडा के अलावा सीबीआई बंगलौर, आरपीएफ दादर मुंबई, आरपीएफ कुर्ला मुंबई व आरपीएफ भगत की कोठी जोधपुर, राजस्थान में कई दर्जन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह 2015 से रेलवे के अवैध ई टिकट के कारोबार में संलिप्त था। उसने इस बीच खुद व अपने परिजनों के नाम से 1 करोड़, 26 लाख 40 हजार रुपये की अवैध संपत्ति की खरीद फरोख्त किया है। जिसमें जमीन, बिल्डिंग व भारी वाहन शामिल हैं। बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच कर जमीन व बिल्डिंग पर जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया है।