हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ

चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारम्भ

बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव
बस्ती।चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को डीएम सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु लोगों को शपथ दिलाया।
शपथ दिलाया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करूंगा, कार-चीप चलाते समय सीटबेल्ट लगाउंगा।

कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाउंगा, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करूंगा। हमेंशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ में रखुंगा। कभी भी तेज गति से वाहन नही चलाउंगा। हमेंशा एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए रास्ता दूंगा। यह भी शपथ दिलाया कि लेन के अनुशासन का पालन करूंगा, कभी भी सड़क की गलत साइड से ओवरटेकिंग नही करूंगा, आखो तथा वाहन की नियमित रूप से जॉच कराउंगा।वाहन की नियमित सर्विस कराउंगा ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, आरटीओ प्रवर्तन रविकान्त शुक्ला, पीटीओ राजेन्द्र प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह, संजय कुमार दास, सभाजीत पाल, शिवरतन, रामानुज, विनीत श्रीवास्तव तथा हाथो में तख्ती लिए वालंटियर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *