भूमि विवाद में एक की हत्या, चार घायल

बस्ती।हर्रैया थाना क्षेत्र के अजगरा बासगांव में सुबह आठ बजे भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे व फरसे से हमला कर एक युवक की जान ले लिया,जबकि चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।

फ़ाइल फ़ोटो

थाना क्षेत्र के बासगांव निवासी अमरनाथ पुत्र रामअजोर 35 वर्ष गांव के पूरब अपनी दो बीघा बाग मालकान की जमीन में सरसों की फसल कटाई कर गांव के बगल से एक ट्रेक्टर बुलवाकर खेत की जुताई कर गर्मी में पशुओं के हरे की बुवाई करने के लिए तैयारी कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी किरण व परिवार के नंदराम पुत्र नकछेद व नंदराम के पुत्र विनोद 30 वर्ष तथा छठीराम पुत्र रामअजोर 35 वर्ष कार्य में सहयोग कर रहे थे। अचानक पटीदार रामस्वार्थ पुत्र रामराज व उनके पुत्र लक्ष्मण अपने सहन के सामने खेत की जुताई देख जबरदस्ती मना करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इतने में रामस्वार्थ पुत्र रामराज और उनके पुत्र लक्षण लाठी डंडा व फरसा लेकर अमरनाथ के साथ उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। जिससे अमरनाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंदराम 65 वर्ष व विनोद 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान किरण व छठीराम व रामअजोर को भी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। जहां बाकी को तो इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि नंदराम व विनोद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए। घटना के बाद एहतियात के तौर पर गांव भारी पुलिस बल तैनात कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। वहीं पुलिस आरोपी के घर के तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने आई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया पांडेय ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *