वरिष्ठ पत्रकार शरीफ खान के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार शरीफ खान के निधन पर शोकः पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
बस्ती। संतकबीर नगर और बस्ती में लगभग 40 साल तक सक्रिय पत्रकार रहे शरीफ खान  का निधन हो गया। उनकी यादे सदैव दिल में बसी रहेगी।करहना काण्ड से लेकर अनेक जमीनी मुद्दों पर बेबाक पत्रकारिता करने वाले मो. शरीफ खां का 75 वर्ष की आयु में गुरूवार को  संतकबीर नगर में निधन हो गया। उनके निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। समाचार पत्र एवं पत्रकार एशोसिएशन ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया है। मृत आत्मा की शान्ति के लिए पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया।


शोक व्यक्त करने वालों में एशोसिएशन के दिनेश चन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, दिनेश सिंह, सरदार जगवीर सिंह, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, संदीप गोयल, अरुणेश श्रीवास्तव, एस.पी. श्रीवास्तव, कपीश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, अश्विनी शुक्ला, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, बजरंग शुक्ल, राकेश तिवारी, अनिल पाण्डेय, लवकुश यादव, बलराम चौबे, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, राजेश मिश्र, अनूप मिश्र, के.सी. शुक्ल, राजेन्द्र उपाध्याय, तबरेज आलम, रामकृष्ण लाल जगमग, डॉ.वी.के.वर्मा, डॉ.सत्यव्रत द्विवेदी, राजकुमार वर्मा, सुरेश चंद्र तिवारी, राम विलास कसौधन, सनम सिंह, राधेश्याम दूबे, विशाल पाण्डेय, गंगा यादव , सौरभ मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *