24 घंटे में दूसरे पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार
जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़ में भाग रहे दो हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई , लेकिन तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। जिले की पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे के भीतर सफल मुठभेड़ की घटना मंगलवार देर रात की है , मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सहारा के फरीदपुर गांव के जंगल में कुछ अपराधियों द्वारा गांव में गौकशी की योजना बनाई जा रही है । ऐश्वर्या की टीम ने फरीदपुर गांव के जंगल की घेरा बंदी की अपने आप को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने लगे ।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी जिससे वह वहीं गिर पड़े और 3 अपराधी भागने में सफल रहे, पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बैल दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद किए हैं । दो मोटरसाइकिल और गौकशी में उपयोग किए जाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इमरान उर्फ पलुआ उर्फ तौसीर के रूप में हुई है , सहाबर क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25000 का इनाम दिया जाएगा ।इससे एक दिन पूर्व पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
अमित प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज