उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर के सिहारी मॉडल स्कूल में वार्षिक समारोह: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने जीता दिल, मोबाइल के दुष्प्रभाव पर प्रस्तुत किया नाटक!

घाटमपुर नगर स्थित सिहारी मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयुर्वेदिक राजकीय चिकित्सालय की डॉक्टर संध्या सिंह और दिव्या मिश्रा ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 3 की छात्रा कुमारी शीतल ने किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा एक के बच्चों ने ‘छोटा बच्चा जान के’ गीत प्रस्तुत किया। अभिभावकों के लिए विशेष प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें ‘पापा मेरे पापा’ और ‘नानी तेरी मोरनी’ शामिल थे। देशभक्ति की भावना जगाने वाला गीत ‘आई लव माई इंडिया’ और ‘स्कूल चले हम’ भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ‘यादों की बारात’ नाटक ने सबका ध्यान खींचा। नाटक में मोबाइल और इंटरनेट के दुरुपयोग से जुड़ी समस्याओं को दर्शाया गया। विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राएं रितिका, नित्या, शीतल, हर्षिता और जिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार कुशवाहा ने बच्चों को पढ़ाई में ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में जल्द टाइलीकरण का वादा किया। प्रधानाध्यापिका रत्ना यादव ने अपने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा पर गर्व जताया।

कार्यक्रम में एआरपी आलोक कुमार शर्मा, दिव्या मिश्रा, मनोज कुमार यादव और विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभासद सत्यम चौहान, विजय कुमार वाल्मीकि और पुरातन छात्र डॉक्टर विनोद कुमार चौहान सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button