आध्यात्म एवं राशिफलउत्तर प्रदेशकासगंजराज्य

151कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज से हुआ शुभारंभ :

  • गायत्री मंत्रो की गूंज के साथ हुए विभिन्न संस्कार
  • न्यायाधिकारियों और उच्चाधिकारियों ने यज्ञ में लिया हिस्सा

जनपद के थाना गाँव में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 151 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शनिवार को गायत्री मंत्र की गूंज गूंजती रही। सैकड़ों परिवारों ने यज्ञ में आहुतियां देकर लोक कल्याण की कामना की तथा विभिन्न संस्कार संपन्न कराए गए। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को संस्कारों की महत्ता बताई गई। इस महायज्ञ में आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अचल पालीवाल ,मथुरा अपर जिला जज अजय पाल सिंह, दिल्ली आई जी कानून अंशुमान यादव ने पहुंचकर यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की।

गायत्री परिवार के सदस्य रक्षपाल सिंह ने आई जी अंशुमान यादव व एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल का तिलक लगाकर शाल एवं ग्रंथ भेट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर दोनों न्यायाधिकारियों का भी तिलक लगा ग्रंथ भेट कर सम्मानित किया गया।पांच दिवसीय आयोजन में जहां प्रात: जप, ध्यान योग कार्यक्रम आयोजित हुआ ,उसके बाद गायत्री महामंत्र का शुभारंभ गुरु वंदना के साथ किया गया।

शांतिकुंज प्रतिनिधियों ने यज्ञ की प्रक्रियाओं के तहत पवित्रीकरण, आचमन, देवआह्वान, स्वस्तिवाचन के साथ गायत्री स्तवन का पाठ किया । इसी के साथ गायत्री मंत्र की स्वर लहरियों की गूंज के मध्य १५१ कुंडों पर विराजित यजमानों ने आत्मीय आहुतियां दीं। इस मध्य गायत्री माता के जयघोष भी गूंजते रहे। कार्यक्रम के मध्य बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बच्चों का विद्यारंभ, पट्टी पूजन संस्कार कराया। इसके अलावा पुंसवन, यज्ञोपवीत, दीक्षा, संस्कार भी संपन्न कराए गए।


इस मौके पर टोली नायक परमेश्वरी साहू ने कहा, संस्कारों का जीवन में विशेष महत्व है। बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए शांतिकुंज से आए बनबाड़ी सैनी रमेश तिवारी , कुंज बिहारी, रूमचन्द्र, महेश तिवारी ने बेहतर प्रस्तुति के साथ ही समाज और परिवार सुधार की सीख दी। सांय को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इस दौरान गायत्री परिवार के साधक उमेश यादव ,राजकुमार यादव, अनुज गुप्ता, राजू गुप्ता,कुश गुप्ता, शरद पालीवाल, नीरजवर्मा, कुलदीप वर्मा ,रमेश चंद्र ,आर्यन निखिल के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। पटियाली थाना के क्राइम इंस्पेक्टर रामदास यादव व चौकी दरियावगंज के इचार्ज पवन कुमार सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखा।

अमित प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ कासगंज की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button