सम्पादकीय
इजरायल ने बेरूत और दक्षिणी लेबनान पर किया बड़ा हमला, हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय को किया ध्वस्त

बेरूत: इजरायल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर में हुए युद्ध विराम के बाद इजरायल ने फिर से लेबनान की राजधानी बेरूत पर बड़ा हमला कर दिया है। बेरूत में बड़ा धमाका सुना गया और उस क्षेत्र से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया, जहां इजरायल की सेना ने हमला किया। वहीं इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों के हेडक्वॉर्टर को एक हवाई हमले में उड़ा दिया है। इसमें कई आतंकियों के भी मारे जाने की आशंका है।
हिजबुल्लाह के सैन्य मुख्यालय पर ये हमला इजरायल ने हाल के घंटों में किया है, जिसमें इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के मुख्यालय, उसके सैन्य बुनियादी ढांचे, लांचरों और आतंकवादियों को नष्ट कर दिया है।
हमास के साथ संघर्ष विराम टूटने के बाद फिर जंग ने लिया भयानक रूप
हमास के साथ इजरायल का संघर्ष विराम टूटने के बाद पहले आईडीएफ ने गाजा पर भयानक हमला शुरू किया। इसके विरोध में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर फिर से रॉकेट दागना शुरू कर दिया। इसके बाद इजरायल की सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के अहम ठिकानों को निशाना बना रही है। आईडीएफ ने कहा कि वह इजरायल राज्य के नागरिकों के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा।