मैच के बाद धोनी और कोहली की दोस्ती का नज़ारा, गले मिलते हुए वीडियो हुआ वायरल।

मैच के बाद गले मिले धोनी और कोहली
मैच के बाद सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आपस में गले मिले और उनका खास याराना भी देखने को मिला। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी और कोहली के बीच एक खास तरह का बांड है और दोनों हमेशा ही गर्मजोशी से मिलते हैं। कोहली ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की कप्तानी में ही डेब्यू किया था।
CSK के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम के लिए रचिन रवींद्र, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने जरूर कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। मैच में रचिन ने 41 रन बनाए। वहीं धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। 20 ओवर्स के बाद चेन्नई की टीम सिर्फ 146 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक
आरसीबी की टीम के लिए रजत पाटीदार, फिल साल्ट और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की। पाटीदार ने दमदार अर्धशतक लगाया और उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। चेन्नई की टीम के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।