उत्तर प्रदेशराज्य

इस बार UP बोर्ड की मार्कशीट होगी वाटरप्रूफ: धूप और छांव में बदलेगा रंग, छेड़छाड़ करना होगा बेहद मुश्किल।

भगवती सिंह हैं यूपी बोर्ड के सचिव।

UP बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं व मूल्यांकन के बाद अब बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। इस बार परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थियों को जो मार्कशीट दी जाएगी वह बिलकुल नए तरीके की होगी। यह वाटरप्रूफ होगी जो पानी में भीग ज

.

इसके साथ ही यह इंद्रधनुष कलर में भी दिखेगी। धूप में देखने पर अलग कलर तो छांव में देखने पर अलग कलर की मार्कशीट दिखाई पड़ेगी। इसमें को ए-4 साइज की बन रही मार्कशीट पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, मार्कशीट को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भी यह पहल महत्वपूर्ण है।

20 अप्रैल के बाद आ सकता है परिणाम

अब यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी तेज कर दी है। वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक यानी 13 कार्यदिवसों में कराई गई।

261 केंद्रों पर जांची गई थी कापियां

इस बार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेश में 261 केंद्र बनाए थे। हाईस्कूल परीक्षा की 1,63,22,248 कापियों के मूल्यांकन के लिए 84,122 परीक्षक लगे थे। 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 50,601 परीक्षक एवं 5,471 उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। यूपी बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button