अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने म्यांमार के लिए बढ़ाई सहायता, भूकंप पीड़ितों के लिए C-17 विमान से पहुंचाई 31 टन अतिरिक्त राहत सामग्री।

नई दिल्ली/नेपीडॉ: भारत ने म्यांमार में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद का दायरा बढ़ा दिया है। रविवार को भारत ने म्यांमार भूकंप पीड़ितों के लिए 31 टन और राहत सामग्री भेजी है। इसमें भारतीय सेना के ‘फील्ड अस्पताल’ के लिए जरूरी सामान भी शामिल है। यह सहायता ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ से भेजी गई। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी।

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘ ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान 31 टन मानवीय सहायता के साथ मांडले के लिए रवाना हुआ, जिसमें भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल इकाई के लिए जरूरी सामान भी शामिल है।’’ पिछले सप्ताह म्यांमा में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

म्यांमार को भारत ने सैकड़ों टन अनाज भी भेजा

भारत ने म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए दवाइयों, कपड़ों के अलावा सैकड़ों टन अनाज भी भेजा है। ताकि भूकंप पीड़ितों को भुखमरी से बचाया जा सके। बता दें कि भारत ने भूकंप से हुई तबाही के बाद ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत अभियान शुरू किया था। इस बीच, भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि 405 टन चावल सहित 442 टन राहत सामग्री लेकर ‘आईएनएस घड़ियाल’ शनिवार सुबह यांगून पहुंच गया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी। इससे पीड़ितों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button