खेल

CSK vs PBKS Pitch Report: चेपॉक में चलेगा बल्लेबाजों का जादू या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें पिच का मिज़ाज।

 आईपीएल 2025 में 30 अप्रैल को सीजन का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के लिए ये सीजन काफी बुरा साबित हुआ है, जिसमें वह अब तक 9 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह अभी प्वाइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं और ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए बाकी बचे पांचों मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रह सकता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

 

स्पिनर्स का दिखता चेपॉक की पिच पर दबदबा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स का कमाल देखने को मिलता है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर हो जाता है। वहीं इस सीजन अब तक यहां पर खेले गए 5 मुकाबलों में दूसरी पारी के दौरान ओस का अधिक असर देखने को नहीं मिला है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना थोड़ा आसान काम हो सकता है।

इन पांच मैचों में से 2 बार जहां पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली है तो वहीं तीन बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। वहीं चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 90 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 51 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीते हैं तो 39 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 170 से 175 रनों के बीच का देखने को मिला है।

चेपॉक में दोनों टीमें हेड टू हेड में बराबरी पर

सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में चेपॉक के मैदान पर हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक यहां पर 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार मैचों को जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने नाम किए हैं तो वहीं चार मुकाबले पंजाब किंग्स की टीम भी जीतने में कामयाब रही है। वहीं आईपीएल में दोनों के बीच 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 मैचों में सीएसके जीतने में कामयाब रही है, तो वहीं 15 में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button