उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में छात्रा से ₹62 हजार की साइबर ठगी, खुद को CBI अधिकारी बताकर दी धमकी

कानपुर रोड स्थित आशियाना कालोनी में रहने वाली एक छात्रा के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। छात्रा आयुषी वर्मा को 30 अप्रैल की शाम 5:28 बजे एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताया।

 

छात्रा को धमकी दी कि उसके फोन में मौजूद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपी ने वीडियो को डिलीट करने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की। उसने अपना UPI ID – Cbschuban@ok भेजा और पैसे तुरंत ट्रांसफर करने को कहा। डर कर छात्रा ने चुपके से अपनी मां से पैसे लिए और तीन बार में कुल 62,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

पैसों के ट्रांजैक्शन में प्राप्तकर्ता का नाम चंद्रभान सिंह पुत्र नरपत सिंह दिखाई दिया। जब छात्रा ने घर में यह बात बताई, तब पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button