‘बिग बॉस’ से मिला बॉलीवुड में पहला मौका, ‘बेबी डॉल’ बनकर बटोरी सुर्खियां, एक्ट्रेस की ज़िंदगी रही संघर्षों और बदलावों से भरी।

0
mixcollage-12-may-2025-11-30-pm-1251-1747072851-e1747104991360-660x330 (1)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 13 मई यानी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। सनी लियोनी ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया है। सनी का जन्म 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने एक जर्मन बेकरी और टैक्स एंड रिटायरमैंट फर्म में काम किया था। सनी लियोनी नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। कम ही लोग जानते हैं कि सनी को पहली बार फिल्म मेकर मोहित सूरी ने अपनी फिल्म ‘कलयुग'(2005) के लिए अप्रोच किया था, लेकिन बात फीस पर आकर अटक गई और एक्ट्रेस ने ये ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड डेब्यू के लिए 7 साल इंतजार करना पड़ा था।

 

पूजा भट्ट की फिल्म से चमकी सनी की किस्मत

सनी लियोनी की साल 2018 और 2019 में वेब सीरीज ‘करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ आई थी। इस वेब सीरीज के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे। वहीं बात करें सनी लियोनी के करियर की तो उन्हें पहली बार छोट पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखा गया था। इस शो से एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई और इसी शो के दौरान उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिला। दरअसल, सनी ने 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। यहीं से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला। इस शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट गेस्ट बनकर आए थे और सनी को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए चुना था। पूजा भट्ट के डायरेक्शन में बनी ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्में मिली।

सनी लियोनी का हिट करियर

बाद में उन्होंने ‘जैकपॉट’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014), ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘कुछ-कुछ लोचा है’ (2015), ‘मस्तीजादे’ (2016) और ‘वन नाइट स्टैंड’ (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे टीवी शो ‘स्पिल्ट्सविला’ के सातवें और आठवें सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। इस कपल के तीन बच्चे हैं, जिसमें बेटी को गोद लिया है और दो बेटे सेरोगेसी से हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *