‘बिग बॉस’ से मिला बॉलीवुड में पहला मौका, ‘बेबी डॉल’ बनकर बटोरी सुर्खियां, एक्ट्रेस की ज़िंदगी रही संघर्षों और बदलावों से भरी।

पूजा भट्ट की फिल्म से चमकी सनी की किस्मत
सनी लियोनी की साल 2018 और 2019 में वेब सीरीज ‘करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ आई थी। इस वेब सीरीज के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे। वहीं बात करें सनी लियोनी के करियर की तो उन्हें पहली बार छोट पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखा गया था। इस शो से एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई और इसी शो के दौरान उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिला। दरअसल, सनी ने 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। यहीं से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला। इस शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट गेस्ट बनकर आए थे और सनी को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए चुना था। पूजा भट्ट के डायरेक्शन में बनी ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्में मिली।
सनी लियोनी का हिट करियर
बाद में उन्होंने ‘जैकपॉट’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014), ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘कुछ-कुछ लोचा है’ (2015), ‘मस्तीजादे’ (2016) और ‘वन नाइट स्टैंड’ (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे टीवी शो ‘स्पिल्ट्सविला’ के सातवें और आठवें सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। इस कपल के तीन बच्चे हैं, जिसमें बेटी को गोद लिया है और दो बेटे सेरोगेसी से हुए हैं।