खेल

RCB vs SRH:बेंगलुरु की हार का सबसे बड़ा दोषी, अनसोल्ड रहने के बाद मिला मौका, फिर भी नहीं दिखा पाए दम

बेंगलुरु की टीम भले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हो, लेकिन उसकी तमन्ना रही होगी कि इस बार आईपीएल की अंक तालिका में टॉप किया जाए, लेकिन फिलहाल तो ये अधूरी रह गई है। पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस बीच आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल में एंट्री कराई, वही अब इस हार का सबसे बड़ा विलेन भी बन गया है। हम बात कर रहे हैं मयंक अग्रवाल की।

 

देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई है मयंक अग्रवाल की एंट्री

आईपीएल 2025 के लिए जब नीलामी हो रही थी, तब मयंक अग्रवाल अनसोल्ड चले गए थे। यानी उनके लिए ये सीजन खाली जा रहा था, लेकिन जब आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल अचानक चोटिल होकर बाहर हो गए तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल की रिप्लेसमेंट के तौर पर एंट्री होती है। वे केवल टीम में नहीं आते, बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी उन्हें मौका दिया जाता है। मयंक अग्रवाल के पास मौका था कि वे सभी टीमों को गलत सा​बित करते कि उन्होंने नीलामी में उन्हें ना लेकर भूल कर दी, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। मयंक अग्रवाल यहां भी रन नहीं बना पाए।

10 बॉल पर केवल 11 रन ही बना सके मयंक अग्रवाल

विराट कोहली के रूप में जब आरसीबी का पहला विकेट 80 रन के स्कोर पर गिर गया, तब मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। तब तक सातवां ओवर खत्म ही हुआ था, यानी उनके लिए सही प्लेटफार्म था कि वे रन बनाते और अपनी टीम को जीत दिलाते, लेकिन वे दस बॉल पर केवल 11 रन ही बना सके और आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान केवल एक ही चौका लगाया। इस तरह से वे इस हार के लिए जिम्मेदार माने जा सकते हैं।

पिछले दो सीजन से नहीं चल रहा है बल्ला

मयंक अग्रवाल के लिए पिछला सीजन भी काफी फीका गया था, तब वे हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। उन्हें साल 2024 में चार मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वे केवल 64 रन ही बना सके। साल 2023 में वे हैदराबाद के लिए 10 मैच खेलकर 270 रन ही बना पाए थे। यही वजह रही कि बैक टू बैक दो सीजन खराब खेल के बाद इस बार उन्हें किसी भी टीम ने लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन जब उनकी वापसी हुई तो वहां भी वे फेल रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button