नई दिल्लीराष्ट्रीय

नई दिल्लीःभारत ने पाकिस्तानी फ्लाइट्स और सैन्य विमानों के लिए 23 जून तक अपना एयरस्पेस बंद किया

भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 23 जून तक के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने 23 मई, 2025 तक NOTAM जारी किया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी यात्री विमान और सैन्य विमान प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

 

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तानी एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया। बाद में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए गए।

पाकिस्तान ने भी 24 जून तक के लिए जारी किया NOTAM

इससे पहले पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए नए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के अनुसार, पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 जून तक बंद कर दिया था। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाले भारतीय विमानों पर प्रतिबंध 24 जून, 2025 को सुबह 4:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है। PAA के बयान में कहा गया है कि भारत में पंजीकृत, संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए सभी विमान प्रतिबंध के अधीन रहेंगे।

बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध भारतीय सैन्य विमानों पर भी लागू होगा। भारतीय एयरलाइनों या ऑपरेटरों द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पाकिस्तान ने बुधवार को की ये शर्मनाक हरकत

बता दें कि बुधवार को इंडिगो विमान को ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। पायलट ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र का संक्षिप्त उपयोग करने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मांगी, अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 220 से अधिक लोगों को ले जा रहे इस विमान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button