अलीगढ़ में खेती की जमीनों पर हो रही अवैध प्लाटिंग : ग्राहकों से हो रही भारी लूट

- अलीगढ़ स्थित यमुना एक्सप्रेस वे ने कर रखा है भूमि का अधिग्रहण
- कृषि योग्य जमीन के नाम पर किसानों से कंपनियों ने कराई रजिस्ट्री : स्टाम्प ड्यूटी में चोरी राजस्व हानि
- प्लाटिंग के लिए नक्शा पास कराना आवश्यक
- रजिस्ट्री के समय क्या अधिकारियों को नहीं था इन बातों का ज्ञान
- आखिर इन सब के पीछे कोई दबाव था या कुछ और…?

जनपद के यमुना एक्सप्रेस वे पर तमाम कंपनियों ने कृषि योग्य भूमि का बिना कोई अधिकृत नक्शा पास हुए प्लाटिंग की है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस जमीन को यमुना एक्सप्रेस वे एथॉरिटी ने अधिग्रहीत कर रखा है,इन परिस्थितियों में आखिर कंपनियों ने किसान से कैसे जमीन खरीदी वो भी रजिस्ट्री में कृषि योग्य भूमि दर्ज कराकर जिससे जाहिर तौर पर राजस्व की भी चोरी दिखती है।
हमारी टीम अभी भी पड़ताल में जुटी हुई है कि आखि़र इतना बड़ा कारनामा किसकी मदद से हुआ है। प्रशासन को शायद जब इस पड़ताल की भनक लगी तो उसने कुछ प्रापर्टी डीलरों की प्लाटिंग को बीते दिनों में नुकसान पहुंचा कर कार्यवाही हो रही है ऐसा दर्शाने का प्रयास भी किया है। लेकिन अभी कुछ प्रश्नों के उत्तर मिलना बाकी हैं जिन्हें हम आप तक तथ्यों सहित जल्द पहुंचाएंगे।
प्रश्न केवल अवैध प्लाटिंग का ही नहीं है ,इसमें खुली लूट के साथ ही ग्राहकों को ठगा गया है।काले धन की भी खूब आवाजाही है। आश्चर्य इस बात का है कि सूबे के मुखिया इस बिन्दु पर काफी सख्त बयान दे चुके हैं और अधिकारियों को इस बात पर बराबर सचेत भी कर रहे हैं। प्रश्न तमाम है उत्तर भी जल्द मिलेगा विश्वास है…..?