खेल

LSG vs RCB पिच रिपोर्ट: इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी या गेंदबाजों का जलवा दिखेगा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

IPL 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। RCB पहले ही टॉप-4 में जगह बना चुकी है, लेकिन उनके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच को जीतने से RCB के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने का चांस रहेगा। वहीं लखनऊ इस मैच में अपना आत्सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि LSG vs RCB मैच के दौरान इकाना की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

 

LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अगर बात करें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। बल्लेबाजों के लिए यहां पारी की शुरुआत में शॉट्स लगाना आसान नहीं होता है। हालांकि अगर बैट्समैन क्रीज पर कुछ समय बिता लें तो फिर उनके लिए शॉट्स लगाना आसान हो जाता है। लखनऊ में इन दिनों रात में ओस गिरने की संभावना रहती है ऐसे में टॉस का रोल अहम हो जाएगा। जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा।

LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े

आईपीएल में इस ग्राउंड का औसत स्‍कोर 168-170 के बीच है। आईपीएल में इकाना स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो अगर बात करें यहां अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 11 मैच में जीत मिली। टॉस जीतने वाली टीम ने अब तक 13 मैच जीते हैं जबकि हारने वाली टीम ने 7 बार मैच जीते हैं। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। उन्होंने 2024 में LSG के खिलाफ 235/6 का है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button