भूकंप: नेपाल में जोरदार झटकों से धरती हिली, लोग भयभीत, जानें तीव्रता का स्तर।

पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार की रात के दरम्यान नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप की वजह से लोग आधी रात को आधी नींद से उठकर ही घरों से भागने लगे और दहशत फैल गई। भूकंप की जानकारी, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। नेपाल के भूकंप की जानकारी देते हुए, एनसीएस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘शुक्रवार तड़के नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।’ एनसीएस के अनुसार, भूकंप नेपाल में 01:33 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली।
अफगानिस्तान में आया था भूकंप
रविवार (25 मई, 2025) की सुबह अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी। यह भूकंप जमीन से 135 किलोमीटर नीचे आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी। विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज सुबह (भारतीय समयानुसार) 6 बजकर 33 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं मिली थी