लखनऊ में ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल: मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़, पुराना हनुमान मंदिर में सोने का मुकुट स्थापित किया गया

0
whatsapp-image-2025-05-27-at-71315-am_1748310916-e1748312273863-512x330
ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ पूरी तरह हनुमान भक्तिमय हो गई है। प्रमुख मंदिरों में विशेष श्रृंगार, पूजा-अर्चना और आकर्षक झांकियों के साथ आधी रात को बजरंगबली को सोने का मुकुट पहनाने की पारंपरिक रस्म भी संपन्न की जा रही है। श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का यह त्योहार भोर से ही हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो चुका है।

शहर के प्रमुख मंदिरों में खास कार्यक्रम

अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर इस बड़े मंगल की परंपरा का केंद्र माना जाता है। आधी रात 12 बजे के बाद यहां हनुमान जी को सोने का मुकुट पहनाया गया। मंदिर में विशेष हवन, झांकी और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे में पूड़ी, सब्जी, बूंदी, चना और ठंडा जल भक्तों में वितरित किया जाएगा।

हनुमान सेतु मंदिर: लखनऊ का सबसे लोकप्रिय हनुमान मंदिर इस बार भी आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां आधी रात को बजरंगबली को सोने का मुकुट धारण कराया गया। जिसे देखने हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुंदरकांड पाठ, विशेष श्रृंगार और निशान यात्रा के साथ यहां पूजा-अर्चना का क्रम चल रहा है।

हनुमत धाम: यहां की सेवा समिति द्वारा दिनभर भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। यहां आने वाले भक्तों को फलाहार और ठंडा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर को पीले और भगवा रंग के फूलों से सजाया गया है।

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, हजरतगंज: शहर का यह दुर्लभ मंदिर, जहां हनुमानजी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है, मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरा है। यहां विशेष ‘सिंदूर अभिषेक’ और ‘राम रक्षा स्तोत्र’ का पाठ हो रहा है। भंडारे का आयोजन भी होगा।

पंचमुखी हनुमान मंदिर, न्यू हैदराबाद: यहां पंचमुखी स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। मंदिर को दीपों और रोशनी से सजाया गया और सुंदरकांड पाठ के साथ भव्य आरती की गई।

हर गली-चौराहे पर सेवा का संकल्प

लखनऊ के कपूरथला, परिवर्तन चौक, गोमतीनगर, बर्लिंगटन चौराहा, राजाजीपुरम, अलीगंज, आलमबाग, चिनहट, अलीनगर सुनहरा समेत कई इलाकों में स्थानीय समितियों और भक्तों द्वारा भंडारे आयोजित किए गए। कहीं पर हेल्थ चेकअप कैंप, तो कहीं पर बच्चों के लिए खेल और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

प्रशासन ने कसी कमर

लखनऊ नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीमें जगह-जगह तैनात है। भंडारों के पास साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई है। स्वयंसेवी संगठनों ने भी मोर्चा संभालते हुए प्लास्टिक मुक्त भंडारा और हरे प्रसाद दो, पर्यावरण बचाओ जैसे संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *