6.61 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण आज अंसल का कनेक्शन काटा जाएगा: 5500 परिवारों को बिजली संकट का सामना, कई बार भेजे गए नोटिस

राजभवन डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार के अनुसार के अनुसार अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को बार-बार बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजे गए, लेकिन कंपनी ने कोई सुनवाई नहीं की। आज दोपहर 12 बजे तक बिल जमा न होने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल यह पहला मौका नहीं है जब अंसल पर बकाये को लेकर सवाल खड़े हुए हों। बीते वर्षों में भी कंपनी पर तमाम प्रोजेक्ट्स में अनियमितताओं और अधूरी सुविधाओं को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं। न तो सीवरेज व्यवस्था पूरी है, न ही सड़कें और स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति संतोषजनक।
निवासियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग RWA का कहना है कि अंसल हमसे बिजली का भुगतान पहले एडवांस में ले लेता है और वो भी सरकारी रेट से ज़्यादा बिल वसूलता है। हम आवंटियों का पैसा लेकर वो अपनी जेब में रख लेता है। इसका खामियाजा हमको भुगतना पड़ता है। समय पर मेंटेनेंस और बिजली का भुगतान करते हैं।