राष्ट्रीय

किसने डिजाइन किया ऑपरेशन सिंदूर का लोगो? सामने आए दो नाम, जिन्हें जानकर गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का नाम हर किसी के जेहन में बना हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया है। भारतीय सेना ने अपनी शौर्य और पराक्रम को दिखाते हुए 6 मई की देर रात पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का एक लोगो जारी कर बताया था कि उसने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। तब से ऑपरेशन सिंदूर का ये लोगो काफी प्रचलित हो गया।

 

सेना के दो जवानों ने किया डिजाइन

आखिर ये ऑपरेशन सिंदूर का ये लोगो किसने बनाया था? अब इसकी भी जानकारी सामने आ गई है। भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सरल एवं प्रतीकात्मक लोगो दो सैन्यकर्मियों द्वारा डिजाइन किया गया था। इस लोगो ने देश के करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह है नाम

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित भारतीय सेना की पत्रिका ‘बातचीत’ के नवीनतम संस्करण के अनुसार, इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई का लोगो लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह द्वारा डिजाइन किया गया था।

दोनों जवानों की तस्वीरें भी लोगों के साथ की गईं साझा

सेना ने इस पत्रिका के अपने विशेष अंक में दोनों सैन्यकर्मियों की तस्वीरें लोगो के साथ साझा कीं। सत्रह पृष्ठों वाली इस पत्रिका के आरंभिक भाग में पूरे पृष्ठ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लोगो के साथ शीर्ष पर भारतीय सेना का प्रतीक चिह्न अंकित है।

सेना ने पाक के 9 आतंकी ठिकाने किए थे तबाह

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके कुछ ही समय बाद, भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर के साथ एक मार्मिक संदेश प्रकाशित हुआ, जो अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक परिभाषित छवि बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button