उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम ने बच्चियों से ली उनकी बनाई पेंटिंग, बोले- जल्द लिखूंगा पत्र: 7 दिन में बनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित पेंटिंग; बेटियों ने कहा- बनना है कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में जनसभा के दौरान बच्चियों और छोटे लव से बातचीत कर लोगों का दिल जीत लिया। ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित पेंटिंग लेकर जनसभा में पहुंचीं बच्चियों की कलाकृति को देखकर पीएम ने मंच से ही उनकी सराहना की और अपने स्टाफ को पेंटिंग मंगवाने के लिए कहा।

पीएम बोले- नाम, पता लिख देना

पीएम ने मंच से ही बच्चियों से कहा कि पेंटिंग के पीछे नाम, पता लिखकर दें। वे बच्चियों को चिट्‌ठी लिखेंगे और बताएंगे कि पेंटिंग कैसी लगी। बच्चियां करीब आधे घंटे तक जनसभा स्थल से मंच को दोनों हाथ उठाकर अपनी पेंटिंग दिखाती रहीं, जिसके बाद पीएम की नजर पड़ी।

माही बोली 7 दिन में बनाई पेंटिग संजय गांधी नगर, नौबस्ता की रहने वाली माही मिश्रा ने बताया कि वो बीते 7 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पेंटिंग बना रही थी। सोचकर आए थे कि प्रधानमंत्री को पेंटिंग देंगे, लेकिन मंच से उन्होंने देखा तो खुद ही पेंटिंग मंगा ली। उन्होंने कहा कि वे चिट्‌ठी लिखेंगे। पेंटिंग में संदेश दिया है कि धर्म पूछकर मारा, धर्म बताकर जवाब दिया।

माही ने आगे बताया कि मामा के साथ जनसभा में आए थे। उम्मीद नहीं थी कि पेंटिंग पीएम को दे पाएंगे, लेकिन जब उन्होंने पेंटिंग का जिक्र मंच से किया तो मानों सपना पूरा हो गया।

कर्नल सोफिया जैसा बनना चाहती हूं जनसभा स्थल में शिवन्या तिवारी ने पेंटिंग लेकर पहुंची। शिवन्या ने भी ऑपेरशन सिंदूर के ऊपर पेंटिंग बनाई। शिवन्या ने दैनिक भास्कर को बातचीत में बताया कि पेंटिंग को दो दिन बनाने में लगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर इंडियन आर्मी, पीएम, कर्नल व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी का भी स्केच बनाया था।

पेंटिंग में दिया स्ट्रॉन्ग मैसेज

पेंटिंग में स्ट्रॉन्ग मैसेज भी लिखा है कि स्ट्रॉन्ग एक्शन अंगेस्ट पाकिस्तान। पीएम ने जब मंच से पेंटिंग मंगाई तो विश्वास ही नहीं हुआ। अब जीवन में एक ही लक्ष्य रह गया है कि वो भी कर्नल सोफिया कुरैशी बने और देश की रक्षा करें।

बच्चे से पीएम बोले- हाथ नीचे कर लो थक जाओगे जनसभा में अपने पिता के साथ पहुंचे 5 साल के लव दुबे ने करीब आधे घंटे तक पीएम को हाथ हिलाते रहे। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान लव से कहा कि बच्चे हाथ नीचे कर लो, नहीं तो थक जाओगे।

बातचीत में बच्चे लव ने कहा कि मेरे प्रिय छोटे भाई-बहनों मोदी के साथ-साथ चलिये और सपोर्ट करिये। जिससे मोदी आगे बढ़ते जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button