वाराणसी में अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड: 39 GTC परिसर गूंजा देशभक्ति से, 197 जवान बने देश के सिपाही

वाराणसी के गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 GTC) में मंगलवार सुबह एक गौरवपूर्ण पल देखने को मिला, जब अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। सुबह 6 बजे से ही परिसर में अग्निवीरों के कदमों की ताल गूंजने लगी। यह आयोजन 197 जवानों की कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के उपलक्ष्य में किया गया, जिन्होंने 31 सप्ताह का अनुशासित और कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर देश सेवा की शपथ ली।
ब्रिगेडियर ने जवानों को दी शुभकामनाएं
बैच संख्या AV 005/24 के अंतर्गत इन जवानों ने भारतीय सेना में सेवा देने की शपथ ली। समारोह की शोभा बढ़ाते हुए 39 GTC के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिबार्न दत्ता (सेवा मेडल) ने कहा कि भारतीय सेना केवल शारीरिक ताकत की नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक मजबूती की भी प्रतीक है। उन्होंने अग्निवीरों को राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा के साथ सेवा करने की प्रेरणा दी।
परिवारों की भावुक मौजूदगी
पासिंग आउट परेड के दौरान जवानों के परिवारजन भी मौजूद रहे। जब उनके बेटे देश सेवा की शपथ लेते नजर आए, तो कई परिजनों की आंखें गर्व और खुशी से छलक उठीं। जवान सेना की यूनिफॉर्म में देश के भविष्य के मजबूत स्तंभ के रूप में नजर आए।
भाषा का सम्मान और पारंपरिक प्रस्तुति
समारोह का संचालन सूबेदार यहविन्दर सिंह ने किया, जबकि गोर्खाली भाषा में इसका अनुवाद इंद्रा थापा ने किया ताकि गोरखा समुदाय के परिवारजन पूरी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ सकें। इसके साथ ही 39 GTC के गौरवशाली इतिहास को भी साझा किया गया।
यह परेड न सिर्फ सैन्य अनुशासन और प्रशिक्षण की झलक थी, बल्कि देशभक्ति, समर्पण और गर्व का अद्भुत संगम भी साबित हुई।