ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती में दरार! टेस्ला के CEO ने दी नई पार्टी बनाने की घोषणा, बोले– अब वक्त है बड़ा धमाका करने का

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Big Beautiful Bill को लेकर भी एलन मस्क ने सवाल खड़े किए थे. इस वजह से उन्होंने DOGE डिपार्टमेंट से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, ट्रंप की राय Big Beautiful Bill को लेकर अलग है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक टैक्स कट और MAGA अभियान के लिए जरूरी बताया है. हालांकि, मस्क ने Big Beautiful Bill को Big Ugly Bill बताया और कहा कि इससे अमेरिकी घाटा $2.5 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा.
राष्ट्रपति ट्रंप की मस्क को धमकी
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि वह एलन मस्क की सब्सिडी और ठेके रद्द करके अरबों डॉलर बचाए जा सकते हैं. यह बयान मस्क के लिए सीधा आर्थिक हमला था, क्योंकि उनकी कंपनियों को 17 से ज्यादा एजेंसियों से ठेके मिले हुए है. इस बयान के बाद मस्क भी ट्रंप पर हमलावर हो गए और उन्होंने कहा कि वह एपस्टीन फाइल से जुड़ी काफी चीजों का खुलासा करेंगे. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बड़ा बम गिराने का समय आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप का नाम Epstein की फाइलों में है. इसीलिए वे फाइलें सार्वजनिक नहीं की जा रहीं. इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लो सच जरूर सामने आएगा. यह बयान अमेरिका की राजनीति में हंगामा मचाने के लिए काफी था, क्योंकि जेफरी एपस्टीन का नाम यौन अपराधों और हाई-प्रोफाइल कनेक्शनों से जुड़ा रहा है.
मस्क का नया राजनीतिक दल
ट्रंप से संबंध टूटने के बाद मस्क ने नया राजनीतिक दल बनाने के विचार पर लोगों से राय मांगी है. इसका संकेत है कि मस्क अब सिर्फ टेक्नोक्रेट नहीं, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व की भी भूमिका में आना चाहते हैं. इसकी झलक देखने को भी मिली, जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि मैं मस्क से बेहद निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की थी. इस पर मस्क ने कहा कि अगर मैं नहीं होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते. उन्होंने कभी कृतज्ञता नहीं दिखाई. हालांकि, इन सबके बीच ट्रंप का प्लान है कि वह स्पेसX, टेस्ला जैसी कंपनियों के सरकारी करारों को खत्म करने की योजना बना रहे हैं, जिससे मस्क को अर्थव्यवस्था में तगड़ा झटका लग सकता है. इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप की धमकी से टेस्ला के स्टॉक्स में भारी गिरावट आई है. निवेशकों में अनिश्चितता और डर का माहौल है.