बकरीद पर कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू: 7 जून को सुबह 5 बजे से नमाज खत्म होने तक बदले रहेंगे रूट, वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

परेड चौराहा से लाल इमली की तरफ से आने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहे से बजरिया चौराहा नहीं जा सकेंगे। इन्हें कर्नलगंज चौराहे से दाएं मुड़कर शनिदेव मंदिर तिराहे से होकर जाना होगा।
गोल चौराहा और हैलट से आने वाले वाहनों को बेनाझाबर तिराहे से बाएं मुड़कर चांदनी नर्सिंग होम के रास्ते से जाना होगा। जरीब चौकी से आने वाले वाहन रामबाग चौराहे से बाएं मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे होते हुए जाएंगे।
80 फीट रोड से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहे से ईदगाह चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें रामबाग तिराहे से दाएं मुड़कर पी रोड से जाना होगा। छः बगलिया चौराहे से आने वाले वाहन मकरावर्टगंज ढाल से शनिदेव मंदिर तिराहे से बाएं मुड़कर जाएंगे।
हलीम कॉलेज चौराहे से आने वाले वाहन बजरिया चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें सीसामऊ चौराहे से बाएं मुड़ना होगा। लकड़मंडी रोड से आने वाले वाहन कायस्थाना चौराहे से बरिया या बकरमंडी ढाल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया चार पहिया वाहनों को चुन्नीगंज चौराहे से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे वाली रोड़ पर सड़क के दोनो ओर पार्क कर सकेंगे।
पार्किंग स्थल यहां बनाया गया है … गोल चौराहा / हैलट की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों को वीरेन्द्र स्वरूप ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगे।
जरीब चौकी (पी-रोड़) की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों को रामबाग तिराहा से पहले पी रोड पर सड़क के दोनो ओर पार्क कर सकेंगे।
80 फीट रोड़ की ओर से आने वाले नमाजी अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों को ब्रह्मनगर चौराहे से पहले 80 फीट रोड पर सड़क के दोनो ओर पार्क कर सकेंगे।
छः बगलिया चौराहा की ओर आने वाले नमाजी अपने दो पहिया /चार पहिया वाहनों को कायस्थाना तिराहा से पहले लकडमण्डी रोड़ पर सड़क के दोंनो ओर पार्क कर सकेंगे।