देवरिया: तहसील से गायब हुई नामांतरण फाइल, 5 वर्षों से अटका मालिकाना हक; डीएम ने एसडीएम को एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

मल्हनी गांव के निवासी अजय प्रताप ने शिकायत की कि उनके नामांतरण की पत्रावली पिछले 5 साल से गायब है। यह मामला अजय बनाम राम प्रकाश (वाद संख्या 1420 दफा 34 एलआर एक्ट) का है। 2019 से लापता इस पत्रावली के कारण अजय प्रताप का मालिकान रजिस्टर में नामांतरण नहीं हो पाया है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को तत्कालीन संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।
रुद्रपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 48 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें अधिकतर राजस्व से जुड़े मामले थे। केवल 5 मामलों का निस्तारण हो पाया, जबकि 45 मामले लंबित रहे।
बरहज तहसील में सीआरओ जेआर चौधरी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दोहनी के भागवत ने न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। अन्य शिकायतों में देईडीहा से नाली विवाद, तालडीहा से ट्रांसफॉर्मर बदलने और आजाद नगर उत्तरी से अतिक्रमण हटाने के मामले शामिल रहे। कुल मिलाकर राजस्व के 15 और पुलिस के 12 मामले दर्ज किए गए।