Entertainment

 Amol Parashar On Dating Rumours With Konkona Sen: कोंकणा सेन शर्मा संग डेटिंग की अटकलों पर अमोल पाराशर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अगर शादी हुई तो

अभिनेता अमोल पाराशर और वेक अप सिड स्टार कोंकणा सेन शर्मा के डेटिंग रूमर्स काफी टाइम से पहले हुए हैं.अमोल की लेटेस्ट सीरीज की स्क्रीनिंग पर भी दोनों को साथ देखा गया था जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें और तेज हो गईं. वहीं पहली बार अमोल ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.

कोंकणा संग अफेयर रूमर्स पर अमोल पराशर ने तोड़ी चुप्पी
अमोल ने क्लियर किया, “किसी ने मुझसे नहीं पूछा. इसके बजाय, हर कोई अपनी धारणाएं सामने लाने लगा. पहले, मैं हर खबर पर रिएक्शन देता था, लेकिन अब मैंने आगे बढ़ना सीख लिया है. अगर कुछ होगा और मुझे शेयर करना होगा, तो मैं इसे खुद सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा.”

उनके डायनेमिक्स के बारे में पूछे जाने पर, अमोल ने कहा, “देखिए, आपकी जिंदगी में ऐसे लोग हैं. किसी से आप करीब होते हैं, और किसी से आप ज्यादा करीब होते हैं. हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं है… आप खुश, सामने वाला खुश और घरवाले खुश, बस इतना ही!”

व्यूज लिंक अप न्यूज को ही मिलते हैं
उन्होंने सरदार उधम के अपने को-एक्टर विक्की कौशल के साथ भी ऐसी ही सिचुएशन को याद किया. अमोल ने कहा, “मुझे याद है कि विक्की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, और मैंने कहा, ‘भाई, सबको बता दो क्योंकि लोग मुझसे पूछ रहे हैं. और उसने कहा था ‘मैं सही समय पर बता दूंगा.”अमोल इस बात से खुश दिखे कि कैसे उनकी पर्सनल लाइफ ने उनके काम से ज़्यादा ध्यान खींचा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “लोगों को मज़ा आ रहा है. आप करलो कितनी भी एक्टिंग, व्यूज लिंक-अप न्यूज़ को ही मिलते हैं.”

शादी को लेकर अमोल ने क्या कहा? 
शादी के बारे में अभिनेता ने कहा कि वह सरप्राइज के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “कुछ भी हो सकता है. मुझे खुद को सरप्राइज करना बहुत पसंद है और मेरा परिवार यह जानता है. अगर शादी होगी, तो मैं भी इसे इंस्टा पर पोस्ट करूंगा (हंसते हुए), क्योंकि यही सबके लिए मायने रखता है. लेकिन अभी मेरे पास बात करने के लिए कुछ नहीं है.”

अमोल पाराशर वर्क फ्रंट
काम के मामले में, अमोल ने अपने सोलो प्ले बेशरम आदमी के साथ एक दशक के बाद थिएटर में वापसी की है. उन्होंने कहा, “दस साल बाद मैं थिएटर में वापस आया हूं… पहले ही सात शो कर चुका हूंय” उन्होंने ग्राम चिकित्सालय के दूसरे सीजन का भी हिंट दिया और कहा, “कुल्ल में मेरा किरदार मर जाता है, लेकिन दूसरी सीरीज में मैं जिंदा हूं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button