उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर चिड़ियाघर में लकड़बग्घे की मौत: 13 मई से अब तक 5 जानवरों की गई जान, बर्ड फ्लू की आशंका; जू अगले आदेश तक बंद 

कानपुर चिड़ियाघर में एक और वन्य जीव की मौत हो गई है। इस बार एक लकड़बग्घा मृत पाया गया है। इससे पहले 13 मई से अब तक चिड़ियाघर में बब्बर शेर पटौदी, मोर, बतख और नीलगाय की भी मौत हो चुकी है। मोर की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिससे चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी है। इसी वजह से 13 मई से चिड़ियाघर बंद है और अब इसे अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

लकड़बग्घा ‘अमृत’ की मौत के बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए IVRI बरेली भेजा गया है। बर्ड फ्लू अलर्ट के कारण उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है।

चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि रविवार सुबह रात्रिकालीन गार्ड ने लकड़बग्घा को मृत अवस्था में बाड़े में देखा। उन्होंने बताया कि लकड़बग्घे रात में ही सक्रिय होते हैं और दिनभर छिपे रहते हैं, इसलिए उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल होता है। कुछ दिन पहले फाइटिंग में घायल होने की भी बात सामने आई है।

जू निदेशक ने बताया कि भोपाल और बरेली से सैंपल रिपोर्ट्स का इंतजार है। जब तक सभी रिपोर्ट्स निगेटिव नहीं आ जातीं, तब तक चिड़ियाघर को प्रोटोकॉल के तहत बंद ही रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button