उत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ: कावड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अस्पतालों में 10% बेड आरक्षित, डीजे के लिए लेनी होगी अनुमति 

मेरठ के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कावड़ मेले और शिवरात्रि पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर निगम, पुलिस, विद्युत, वन, लोक निर्माण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग और मंदिर परिसरों में समय रहते बिजली व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सफाई और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर निगम को साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय और डिवाइडर की व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस स्टेशनों और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था के साथ सभी अस्पतालों में 10% बेड कावड़ यात्रियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। कावड़ मार्ग पर स्थित विद्युत पोल और ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षा के लिए पॉलिथीन से ढंका जाएगा।

यातायात विभाग रूट डायवर्जन और बैरिकेडिंग की योजना बनाएगा। डीजे की ऊंचाई और ध्वनि मानकों के अनुसार रखने और पूर्व अनुमति लेने की व्यवस्था भी तय की गई। खाद्य विभाग को शिविरों में खाद्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने और दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने के निर्देश मिले।

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि आयोजन की सफलता आपसी समन्वय से ही संभव है। सभी विभाग अपने दायित्व को समझें और तालमेल से कार्य करें।

बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, डीएफओ राजेश कुमार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडीएम नगर बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीएम भूमि अध्याप्ति राजपाल सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, सभी एसडीएम और अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button