Housefull 5 Box Office Collection Day 5: जोरदार कमाई कर रही ‘हाउसफुल 5’, पांचवें दिन भी जुटाए करोड़ों रुपये – बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल।

‘हाउसफुल 5’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
दो एंडिंग वाली तरुण मनसुखानी निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां तक कि इस कॉमेडी थ्रिलर को देखने के लिए वीकडेज में भी खूब ऑडियंस सिनेमाघरों में पहुंच रही है. इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ छप्परफाड़ कमाई कर रही है.
इसने रिलीज के चार दिन में ही 100 करोड़ी बनकर इतिहास रच दिया हैं. वहीं अब पांचवें दिन भी फिल्म ने डबल डिजीट में ही कमाई की है. इन सबके बीच ‘हाउसफुल 5’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
-
- ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन 24 करोड़ से खाता खोला था.
-
- दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ कमाए और तीसरे दिन का कलेक्शन 32.5 करोड़ रुपये रहा.
-
- वहीं चौथे दिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये रही.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 10.75 करोड़ का कारोबार किया है.
-
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 111.25 करोड़ रुपये हो गई है.
सिकंदर को मात देने से इंचभर दूर है ‘हाउसफुल 5’
‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानादर कमाई कर रही है. ये फिल्म साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों में केसरी चैप्टर 2 को मात देकर पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं अब इसने पांचवें दिन सलमान खान स्टारर सिकंदर को भी मात दे दी. ‘हाउसफुल 5’ ने 111.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ सिकंदर के भारत में लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 110.1 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़े) को मात दे दी है. इसी के साथ ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब ये स्काई फोर्स को मात देने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
‘हाउसफुल 5’ बजट निकालने से कितनी है दूर
‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला ने 240 करोड़ के बजट में बनाया है. फिल्म को दो वर्जन ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’में रिलीज किया गया है. दोनों फिल्मों की कहानी एक ही है लेकिन आखिर से 15 से 20 मिनट का क्लाइमेक्स अलग है जिसमें हत्यारे भी अलग-अलग हैं. वहीं ‘हाउसफुल 5’ को अपना बजट वसूलने के लिए अभी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी स्पीड बनाए रखनी होगी. तभी ये 240 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी.