लखनऊ में आज सैमसंग की कैंपस हायरिंग: ITI अलीगंज में पहली बार रिक्रूटमेंट ड्राइव, नोएडा में मिल रहा 16 हजार का पैकेज 

0
images-32_1749702343-511x330-1-e1749705101950

लखनऊ के ITI अलीगंज में पहली बार कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग द्वारा रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। इस मौके पर ITI डिप्लोमा होल्डर्स के लिए अप्रेंटिसशिप के 70 पदों पर भर्ती की जा रही है।

इंटरव्यू के आधार पर चयन, नोएडा में होगी जॉइनिंग
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर होगी, और चयनित उम्मीदवारों को सैमसंग की नोएडा यूनिट में नियुक्त किया जाएगा। इन्हें प्रति माह ₹16,000 वेतन दिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर सेक्टर में सुनहरा अवसर
ITI अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान के मुताबिक, सैमसंग की यह भर्ती 12 जून को की जा रही है और इसमें ITI पास युवाओं को भाग लेने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिलना इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर सेक्टर में करियर शुरू करने का बेहतरीन अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *