राष्ट्रीय

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में विमान हादसा कैसे हुआ? जांच के लिए सरकार ने गठित की उच्च स्तरीय समिति, तीन महीने में सौंपेगी रिपोर्ट।

अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में सिविल एविएशन मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया. कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार करेंगे. सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक कमेटी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच करेगी.  कमेटी मौजूदा एसओपी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश सुझाएगी

इसमें सचिव नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, अतिरिक्त सचिव/संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय, राज्य गृह विभाग, गुजरात सरकार से प्रतिनिधि, राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्राधिकरण, गुजरात सरकार का प्रतिनिधि,पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद, महानिदेशक, निरीक्षण और सुरक्षा, भारतीय वायु सेना, महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो/डीजी बीसीएएस, महानिदेशक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय/डीजी डीजीसीए, विशेष निदेशक, आईबी, निदेशक, फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय,  शामिल रहेंगे.

क्या काम करेगी कमेटी? 

कमेटी की तरफ से उपयुक्त समझे जाने वाले किसी अन्य सदस्य, जिसमें विमानन विशेषज्ञ, दुर्घटना जांचकर्ता और कानूनी सलाहकार शामिल हैं. उन्हें भी कमेटी की तरफ से शामिल किया जा सकता है. कमेटी के पास सभी रिकॉर्ड तक पहुंच होगी, जिसमें अन्य बातों के अलावा, उड़ान डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, विमान रखरखाव रिकॉर्ड, एटीसी लॉग और गवाहों की गवाही शामिल है. साइट निरीक्षण करना भी शामिल है. इसके साथ ही चालक दल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और संबंधित कर्मियों का साक्षात्कार लेना. इसके साथ ही  यदि विदेशी नागरिक या विमान निर्माता शामिल हैं तो अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग करना. ये कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मरने वालों की संख्या

अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में फ्लाइट में सवार कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी. इसमें एक शख्स चमत्कारी रूप से बच गया. उसका नाम विश्वाश कुमार रमेश है. उन्होंने बयान में कहा था कि उन्हें विश्ववास ही नहीं हो रहा था कि वह बच गए हैं. वहीं विमान हादसे में अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जिससे आंकड़ा बढ़ कर 260 के पार चला गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button