उत्तर प्रदेशराज्य

पीलीभीत में बिजली कटौती से त्रस्त जनता: नकटादाना उपकेंद्र में फॉल्ट के कारण 36 डिग्री तापमान में झेलनी पड़ी परेशानियां 

पीलीभीत में शनिवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नकटादाना बिजली उपकेंद्र पर सुबह 5 बजे फॉल्ट होने से शहर के एक चौथाई हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

 

36 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बिजली न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साहूकारा, तिरुपति गोल्डन पार्क और ड्रमंड गंज समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। ऑफिसर्स कॉलोनी में भी बिजली की आपूर्ति बंद होने से अधिकारियों के आवासों में जल आपूर्ति भी बाधित हुई है।

तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई

विद्युत विभाग ने फॉल्ट की शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में सुबह से ही शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी और मंत्री को भी ग्रुप में जोड़ने की मांग की है, ताकि वे भी जनता की समस्याओं से अवगत हो सकें।

विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर जहांगीर आलम ने बताया कि फीडर में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। टीम लगातार फॉल्ट को ठीक करने में जुटी है।

ओवरलोड ट्रांसफार्मर बने बड़ी परेशानी

जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते घरों में बिजली का उपयोग भी बढ़ गया है। जिसके कारण विद्युत विभाग के अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के बाद जगह-जगह बिजली फाल्ट की समस्या सामने आ रही है। जिसके कारण एक तरफ जहां जनता परेशान है, तो वहीं बिजली विभाग की टीम भी लगातार फाल्ट ठीक करने के लिए दौड़ती नजर आती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button