Lufthansa flight to Hyderabad:भारत से लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर लुफ्थांसा की फ्लाइट को बदलना पड़ा रास्ता – जानें क्या थी इसकी असली वजह।

0
e4376d22b4b3c5b77f0ff3c892c04c2c1750042604150425_original-e1750054006141-660x330
 रविवार शाम एक बड़ी विमानन घटना उस समय सामने आई जब जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच752 को भारत में उतरने की अनुमति नहीं मिलने के चलते बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा. यह विमान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार तड़के उतरने वाला था, लेकिन उड़ान के कुछ घंटे बाद ही इसका मार्ग बदल दिया गया और यह फिर से जर्मनी लौट गया.

उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद बदला मार्ग
लुफ्थांसा की यह उड़ान रविवार दोपहर 2:14 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई थी. लेकिन उड़ान ट्रैकिंग जानकारी से पता चला कि कुछ घंटे बाद ही इसका रूट डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों को हैरानी तब हुई जब विमान ने अचानक दिशा बदली और फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट लौट आया.

यात्रियों का आरोप नहीं दी गई पूरी जानकारी
अमेरिका से हैदराबाद अपनी मां से मिलने आ रही एक महिला यात्री ने बताया, “हम करीब 15 मिनट पहले ही फ्रैंकफर्ट वापस उतरे हैं. हमें सिर्फ इतना बताया गया कि हैदराबाद में इस उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं मिली.” लुफ्थांसा एयरलाइंस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरलाइंस ने केवल इतना कहा है कि उन्हें हैदराबाद में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई, इसलिए विमान को वापस लौटना पड़ा.

बम की धमकी की मिली थी सूचना
फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट संख्या एलएच752 सुरक्षित रूप से जर्मनी लौट चुकी है. वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया. अधिकारी के अनुसार, जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाया था, तभी बम की धमकी मिलने की सूचना मिली थी. सुरक्षा के लिहाज से विमान को फ्रैंकफर्ट वापस लौटाना ही सही समझा गया.

इस घटना के बाद यात्रियों में चिंता का माहौल रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनके लिए रात में ठहरने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल, इस घटना की विस्तृत जांच और आगे की उड़ान की व्यवस्था को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *