राष्ट्रीय

Vishwaskumar Ramesh Survivor :पीछे धधकती आग में जलता रहा एयर इंडिया का विमान, लपटों के बीच जिंदा बाहर निकलते दिखे अकेले बचे रमेश।

 गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. एअर इंडिया का एक विमान, जो लंदन जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और उसके हॉस्टल से टकरा गया. हादसे के समय वहां भीषण आग लग गई और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

इस हादसे के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यात्री विश्वासकुमार रमेश आग की लपटों से बचकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में मोबाइल फोन था और वे काफी शांत दिखाई दे रहे थे. रमेश विमान की सीट नंबर 11A पर बैठे थे. जैसे ही वे कॉलेज के परिसर से बाहर निकले, एक शख़्स ने उन्हें देखा और उनका हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित जगह ले गया.

अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था विमान

रमेश भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. वे उन 242 यात्रियों में से एक हैं जो इस विमान में सवार थे. यह विमान 12 June की दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के थोड़ी ही देर बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया.

रमेश के जिंदा बच पाने को लोग बता रहे ‘चमत्कार’

फिलहाल रमेश का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की है.  इस भीषण हादसे में फ्लाइट में सवार सभी 242 यात्रियों में सिर्फ रमेश ही बच पाए, जिसे चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है. दुनियाभर में उनकी बातें हो रही हैं.

घटना के 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स

यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था. यह 2011 से सर्विस में है और तब से लेकर अब तक यह पहली बार किसी बड़े हादसे का शिकार हुआ है. सरकार ने हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स ढूंढ़ने का काम शुरू किया. यह बॉक्स 28 घंटे बाद मिला. यह ब्लैक बॉक्स विमान की उड़ान से जुड़ी सारी जानकारी रिकॉर्ड करता है और इससे जांच में मदद मिलेगी.

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि एअर इंडिया के सभी बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की पूरी तरह से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button