खेल

IND vs ENG Test Series : इस इंग्लिश क्रिकेटर ने की भारतीय टीम की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा उन्होंने।

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत को इस  सीरीज का फेवरेट करार दिया है और भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से जीत सकती है. मोंटी का मानना है कि भारत की टीम इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति से बेहतर तरीके से निपटेगी.

मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी

43 वर्षीय पनेसर ने कहा कि भारत के कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट खेला है, जिससे उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों की बेहतर समझ है. उन्होंने कहा, “भारत के पास काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें इस सीरीज में फायदा मिलेगा. भारत अभी मेरे लिए फेवरेट है और भारतीय टीम ये सीरीज शायद 2-0 से जीत जाएगी.”

पनेसर ने आगे कहा, “अगर पिच हरी होगी और स्विंग ज्यादा होगी तो इंग्लैंड की टीम को फायदा मिल सकता है, लेकिन फ्लैट पिचों पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा.”

मोंटी का यह बयान तब आया है जब भारतीय टीम इंग्लैंड में पहुंचकर इस समय बेकनहैम में पूरे जोर-शोर से अपनी प्रैक्टिस कर रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा.

गौतम गंभीर-शुभमन गिल की जोड़ी संभालेगी कमान

यह पहली बार होगा जब भारत की टेस्ट टीम हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में विदेशी दौरे पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. गंभीर को हाल ही में राहुल द्रविड़ की जगह कोच बनाया गया है, जबकि गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद  टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई है.

टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर बनाना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी ‘बैजबॉल’ रणनीति के सहारे आक्रामक खेल दिखाने की तैयारी में है.

भारत की टेस्ट टीम 

शुभमन गिल (कप्तान),ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन,अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर,नितीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल,वॉशिंगटन सुंदर,शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप,अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव

इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान),जो रूट,ओली पोप,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर),हैरी ब्रूक,जैक क्रॉली,बेन डकेट,जेमी ओवरटन,क्रिस वोक्स,ब्राइडन कार्स,सैम कुक,जोश टंग,शोएब बशीर,जैकब बेत्थेल

टेस्ट मैच शेड्यूल

पहला टेस्ट  हेडिंग्ले, लीड्स (20-24 जून)

दूसरा टेस्ट  एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट  लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट – द ओवल, लंदन

पांचवां टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

भारतीय दौरे की पूरी सीरीज 4 अगस्त को खत्म होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button