Sitaare Zameen Par Advance Booking:‘सितारे ज़मीन पर’ की एडवांस बुकिंग जोरों पर, जानिए रिलीज से पहले ही कितने करोड़ की कमाई कर ली?

0
8fff761ecc2a689104333aa131e22fe91750296960567209_original-e1750303438552-648x330
 आमिर खान कई ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने प्री टिकट सेल में अब तक कितना कलेक्शन कर लिय़ा है?

‘सितारे ज़मीन पर’ ने एडवांस बुंकिंग में अब तक कितनी कर ली कमाई
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की एडवांस बुकिंग 17 जून से शुरू हो चुकी है. फैंस में फिल्म को फर्स्ट डे देखने की होड़ मची हुई है और ऐसे में ‘सितारे ज़मीन पर’ को प्री टिकट सेल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो

    • इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में लगभग 99.84 लाख रुपये कमाए हैं.

 

    • फिल्म के देश भर में 6,128 शो के 38,805 टिकट बिक चुके हैं.

 

    • इनमं हिंदी वर्जन में फिल्म के 5,764 शो के अब तक 29,724 टिकटों की प्री सेल हुई है और इसने इससे लगभग 90.64 लाख रुपये की कमाई की है

 

    • वहीं तमिल वर्जन में फिल्म के 88 शो और 973 टिकटों से 1.22 लाख रुपये की मामूली कमाई हुई है.

 

    •  जबकि तेलुगु वर्जन में इसन 276 शो से 7.87 लाख रुपये कमाए हैं.

 

    • वहीं ब्लॉक की गई सीटों से इसने 3.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

 

कहां हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग?
इमोशंस और इंस्पिरेशन के ब्लेंड वाली इस फिल्म ने रीजनल लेवल दिल्ली में एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. इसने यहां प्री टिकट सेल में 24.09 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं महाराष्ट्र 15.73 लाख रुपये के साथ दूसरे और तेलंगाना 12.47 लाख रुपये के साथ टॉप तीन में शामिल है.

कब रिलीज हो रही  ‘सितारे जमीन पर’?
आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित, सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म से 10 न्यूकमर्स बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. इनमें अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर  शामिल हैं. बता दें कि ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरो में दस्तक दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *