कांवड़ यात्रा को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित: डीएम ने दिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश, सभी मार्गों पर लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी और पीएचसी में साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार और सम्मानजनक व्यवहार मिलना चाहिए। नियुक्त डॉक्टरों को ड्यूटी के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मरीजों को बिना कारण प्राइवेट अस्पताल रेफर न किया जाए।
टीबी मरीजों के चेकअप को बढ़ाने और उनकी श्रेणीवार पहचान कर दवाई वितरण के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया।
कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को सभी कांवड़ मार्गों पर मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। मोटरसाइकिल एंबुलेंस की व्यवस्था, डॉक्टरों की शेड्यूल के अनुसार तैनाती और उपचार सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।