Operation Sindoor:पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में नौसेना का क्लर्क गिरफ्तार, चैट से सामने आए हैरान करने वाले खुलासे।

0
331eca9cba75838b940508a5a58a1efc1750901058204344_original-e1750906067722-660x330
पुलिस ने नौसेना भवन के एक अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) विशाल यादव को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विशाल सोशल मीडिया के जरिए खुफिया जानकारी भेजता था. राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने नई दिल्ली से गिरफ्तारी की.

पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी-सुरक्षा) विष्णु कांत गुप्ता ने बताया कि यूडीसी विशाल यादव को बुधवार 25 जून को ‘शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923’ के तहत गिरफ्तार किया गया. वह पुनसिका रेवाड़ी (हरियाणा) का रहने वाला है. गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों की जासूसी वाली गतिविधियों पर राजस्थान पुलिस की ‘सीआईडी-इंटेलिजेंस’ लगातार निगरानी रख रही थी.

सोशल मीडिया के जरिए पाक जानकारी भेजता था विशाल

उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकारी सामने आई कि नौसेना भवन दिल्ली में ‘डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड’ में कार्यरत विशाल यादव सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला हैंडलर के निरंतर संपर्क में था. यह महिला जिसका छद्म नाम प्रिया शर्मा बताया जा रहा है, विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसा रही थी.’’

ऑनलाइन गेम खेलने की लग गई थी लत

गुप्ता ने कहा, ‘‘प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि विशाल यादव ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने पाकिस्तान की महिला हैंडलर को संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध करानी शुरू की. वह अपने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग खाते में ‘यूएसडीटी’ और सीधे अपने बैंक खातों में धनराशि प्राप्त कर रहा था.’’

मोबाइल चैट से मिला कई खुफिया दस्तावेज

संदिग्ध के मोबाइल से मिली चैट और दस्तावेजों से पता चला है कि विशाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के दौरान भी नौसेना और अन्य रक्षा संबंधी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी महिला को उपलब्ध कराई थीं. कई खुफिया एजेंसियां जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र पर विशाल से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं. यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने अभी तक क्या-क्या पाकिस्तान भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *