मनोरंजन

Kannappa BO Day 3:अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड।

 एक्टर विष्णु मांचू स्टारर कन्नप्पा इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. विष्णु मांचू ने अपने करियर का बेस्ट ओपनिंग वीकेंड दिया है. फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, सरतकुमार, अर्पित रंका जैसे कई स्टार्स हैं. आइए जानते हैं अभी तक का फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा है.

पहले वीकेंड में ऐसी हुई कन्नप्पा की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी तक ऑफिशियल नहीं आए हैं पर अगर फिल्म पहले रविवार को 7.25 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल बिजनेस 23.75 करोड़ हो जाएगा.

कन्नप्पा ने पहले दिन 9.35 करोड़ कमाए. फिल्म ने तमिल में 0.15 करोड़, तेलुगू में 8.25 करोड़, हिंदी में 0.65 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.2 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ कमाए. तमिल में 0.15 करोड़, तेलुगू में 6 करोड़, हिंदी में 0.8 करोड़, कन्नड़ में 0.05 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ कमाए. फिल्म सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू में कर रही है.

फिल्म ने बनाए ये रिकॉर्ड

इमरजेंसी ने तीन दिन में 10.35 करोड़ कमाए. वहीं आजाद ने 4.55 करोड़, सुपरबॉय ऑफ मालेगांव ने 1.7 करोड़, मेरे हसबैंड की बीवी ने तीन दिन में 4.45 करोड़, फतेह ने 6.75 करोड़, Mosagallu 1.32 करोड़ की कमाई की. वहीं विष्णु की फिल्म Ginna का लाइफटाइम कलेक्शन 1 करोड़ ही था. Arjun S/o Vyjayanthi का भी लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ ही था.

वहीं विष्णु की फिल्म राउडी ने पहले वीकेंड में 11 करोड़ की कमाई की थी. अब कन्नप्पा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. कन्नप्पा ने काजोल की मां को भी पीछे छोड़ दिया है. मां ने तीन दिन में 17.40 करोड़ की कमाई की है. कन्नप्पा और मां साथ-साथ ही रिलीज हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button