Amol Parashar On Dating Life:क्या कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं अमोल पराशर? अफवाहों पर एक्टर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी।

0
fd60e84e0ed29dc514445da708e1920a1751338568648355_original-e1751340033876-600x330
  एक्टर अमोल पराशर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अमोल एक्ट्रेस कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई साथ में देखा गया है लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. हाल ही में अमोल से उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा. जिसपर उन्होंने रिएक्ट किया है. अमोल हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में गए थे जहां पर उन्होंने शादी को लेकर बात की.

अमोल ने भारती के शो में बताया कि उनकी डेटिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. हालांकि ये सब फेक है. अभी मुझे डेट नहीं निली है लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड के चर्चा हर जगह हैं. मेरा इंटरव्यू देने का फेज चल रहा है. मैं काफी इंटरव्यू भी दे चुका हूं.

अमोल को इंटरव्यू लगते हैं फेक
अमोल ने आगे कहा- वो इंटरव्यू मुझे फेक लगने लगे हैं क्योंकि हर इंटरव्यू के आखिरी में मुझसे पूछा जाता है कि आप किसे डेट कर रहे हैं. क्योंकि लोग वो ही सबसे ज्यादा देखना और सुनना चाहते हैं. उनकी बातों को अलग ढंग से पेश करके व्यूज के लिए दिखाया जाता है. पहले उन्हें अफेयर की खबरों पर गुस्सा आता था मगर अब वो इसके साथ जीना सीख चुके हैं.

कोंकणा संग वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
अमोल ने कोंकणा संग अपने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- मेरे कई इंटरव्यूज होते हैं. जिसमें मैं स्ट्रगल की बात करता हूं मगर वो एक रील जिसमें कमर पर हाथ रखकर स्लो मोशन में दिखाया गया है वो लोग ज्यादा देखते हैं. उन्होंने आखिरी में कहा- मुझे पसंद नहीं है कि लोग लिंकअप को गलत नजरिए से देखें. अगर कोई कनेक्शन है भी तो उसे गलत नहीं बल्कि सही नजर से देखा जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *