India vs England 2nd Test: Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई लीक, कोच ने किया खुलासा – बुमराह होंगे शामिल।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सबसे बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं.जब बुमराह के खेलने पर भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का गोल-मोल जवाब देकर सस्पेंस बरकरार रखा. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ उतरे इसकी संभावना है.
क्या कहा रेयान टेन डोशे ने
स्पिन अटैक से जुड़े सवाल पर रेयान टेन डोशे ने कहा, ‘इस बात की काफी संभावना है कि दो स्पिनर खेलें. अब यह तय करना है कि वे दो कौन होंगे. अभी तीनों ही स्पिनर अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वॉशी (सुंदर) बैटिंग भी अच्छी कर रहे हैं. इसलिए हमें बस यह तय करना है कि कौन सा कॉम्बिनेशन सही रहेगा. ऑलराउंडर स्पिनर या स्पेशलिस्ट स्पिनर?’
पहले टेस्ट में सिर्फ एक स्पिनर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैच खेलने उतरा था. पांच के आखिरी दिन जब इंडिया को विकेट चाहिए थे तो लगा कि एक और स्पिनर टीम में होना चाहिए था. पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी. इस टेस्ट के बाद ही भारतीय टीम में एक और स्पिनर को खिलाने की मांग की जा रही है. अब क्या रवीद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा या कोई और ये देखना होगा.