Sitaare Zameen Par Box Collection Day 11: ‘‘सितारे ज़मीन पर’ की दूसरे सोमवार को कमाई में गिरावट, लेकिन कलेक्शन ने पार किए 125 करोड़ – जानिए पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

0
464b83e33068c5dff11a2337ebc34c2f1751301402108209_original-e1751341363624-659x330
सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. ये फिल्म खूब कमाई कर रही है और दर्शको की फेवरेट बनी हुई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई की थी और इसके बाद से ये टिकट खिड़की पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. यहां तक कि दूसरे वीकेंड पर भी ‘सितारे जमीन पर’ ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 11 वें दिन यानी दूसरे मंडे कितनी कमाई की है?

सितारे जमीन पर’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे जमीन पर’ ने आमिर खान को खुश होने का मौका दे दिया है. इस फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. गौर करने वाली बात ये है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ ने आमिर खान की अदद हिट की ख्वाहिश पूरी कर दी है.

इस मूवी ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपने 90 करोड़ के बजट की भरपाई कर ली थी. वहीं दूसरे वीकेंड पर भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की. सेकंड संडे तो ये एक्टर के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हालांकि दूसरे मंडे को ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो

    • ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कारोबार किया था.

 

    • वहीं 8वें दिन इस फिल्म ने 6.65 करोड़ कमाए और 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 12.6 करोड़ रुपये रहा.

 

    • 10वे दिन फिल्म ने 15.08 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 14.5 करोड़ की कमाई की.

 

    • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 11वें दिन 3.75 करोड़ कमाए हैं.

 

    • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 126.40 करोड रुपये हो गई है.

 

स्काई फोर्स का मात देने से इंचभर दूर है ‘सितारे जमीन पर’
‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. हालांकि रिलीज के 11वें दिन इसकी कमाई घटी है लेकिन ये स्काईफोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन 131.44 करोड़ को मात देने से महज 5 करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिन में ये आंकड़ा पार कर जाएगी और छावा, हाउसफुल 5 और रेड 2 के बाद साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.

‘सितारे जमीन पर’ ने वर्ल्डवाइड हुई 200 करोड़ के पार
‘सितारे जमीन पर’ देश ही नहीं दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 198 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं 11वें दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *