Donald Trump Big Beautiful Bill:अमेरिकी संसद से पास हुआ ‘Big Beautiful Bill’, डोनाल्ड ट्रंप को मिली बड़ी जीत, जानें इसका असर क्या होगा

0
f61cc5fad4b123a6e38e5fb53e3324f21751590556392344_original-e1751593684977-574x330

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल गुरुवार देर रात पास हो गया. यह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हुआ है. इसे ट्रंप की बड़ी जीत समझा जा रहा है. यह उनके कार्यकाल की अहम उपलब्धि भी माना जा रहा है. विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित करने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. वे जल्द ही इस पर साइन करेंगे.

वन बिग ब्यूटिफुल बिल पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने का प्लान कर रहा हैं. इसको लेकर 4 जुलाई को हस्ताक्षर समारोह भी होगा. 800 से ज्यादा पेज के इस बिल को पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने काफी मेहनत की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *