मानव तस्करी गिरोह का खुलासा: यूपी, राजस्थान और ओडिशा तक फैला था नेटवर्क, 6 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त

एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर बाल विवाह और मानव तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी अनिल कुमार के मार्गदर्शन और सीओ डॉ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज उपाध्याय, परवीन, आरती कुमारी, सुषमा, निशा और गौतम शामिल हैं। इनमें से आरती कुमारी उड़ीसा की रहने वाली है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और उड़ीसा तक फैला हुआ है।
एसआई आशुतोष राय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव और महिला कांस्टेबल कीर्ति पांडेय व रचना यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।